भारतीय दंड संहिता की धाराएं-IPC 1860 In Hindi
भारतीय दंड संहिता 1860-Indian Penal Code 1860 की जानकारी भारतीय दंड संहिता 1860 को 6 अक्टूबर 1860 को (1860 का अधिनियम सं. 45) के नाम से ब्रिटिश राज में जारी किया गया था . भारतीय दंड संहिता या Indian Panel Code में कुल इसमें कुल 511 धाराएँ (sections) हैं जो कि कुल 23 अध्यायों में विभाजित है. ब्रिटिश राज में भारत देश के लिए एक साधारण दंड संहिता की आवश्यकता के लिए और अपराधियों को दण्डित करने के लिए इसका निर्माण किया गया था . भारतीय दंड संहिता जम्मू और कश्मीर राज्य तथा भारतीय सेना पर लागू नहीं होती हैं,इनको छोडकर सम्पूर्ण भारत देश में ये प्रभावी हैं .भारतीय दण्ड संहिता ब्रिटिश काल में सन 1962 में लागू हुई थी इसके बाद भारत के स्वतन्त्र होने पर इसमें समय-समय पर संशोधन होते रहे हैं .पाकिस्तान,श्रीलंका और बांग्लादेश ने भी भारतीय दण्ड संहिता को ही लागू किया. लगभग इसी रूप में यह विधान तत्कालीन अन्य ब्रिटिश उपनिवेशों में भी लागू की गयी थी. हमने इन्हें अलग अलग पोस्टों में लिखा हैं ताकि विधार्थियों के लिए इन्हें समझने में आसानी रहें . नीचे दिए लिंकों के मा...