संदेश

ज्योतिष लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

17 अक्टूबर को सूर्य का तुला राशि में प्रवेश वृष, सिंह, धनु और मकर राशि के जातकों को शुभ फल देगा | Astrology In Hindi

चित्र
पिता, हृदय, राज्य और ख्याति का कारक सूर्य ग्रह हर महीने राशि परिवर्तन करता है और एक राशि में 30 दिन तक रहता है। एक माह बाद जब सूर्य राशि परिवर्तन करता है तो उसे सूर्य संक्रांति कहते हैं। इस बार 17 अक्टूबर 2018 को सूर्य कन्या राशि छोड़कर अपनी नीच राशि तुला में प्रवेश करेगा। सूर्य का तुला  राशि में प्रवेश करना तुला संक्रांति कहलाता है। ज्योतिष के विद्वान कहते हैं  कि तुला राशि सूर्य की नीच राशि मानी जाती है, जिस जातक की कुंडली में सूर्य तुला राशि में हो अर्थात जिसका जन्म 16 अक्टूबर से 16 नवंबर के बीच हो, उसे हृदय रोग की संभावना ज्यादा  रहती है, लेकिन नीच राशि सूर्य को राजयोग कारक भी माना जाता है बशर्ते कि सूर्य तुला राशि में अकेला या किसी शुभ ग्रह के साथ हो। शनि के साथ सूर्य होने पर पितृदोष और राहू-केतु के साथ सूर्य  होने पर ग्रहण दोष माना जाता है, जो कि सूर्य के शुभ प्रभाव को कम करते हैं, लेकिन इस बार तुला राशि में पहले से ही वक्री शुक्र और बुध मौजूद होने से सूर्य के शुभ प्रभाव में बढ़ोतरी होगी।  इस बार किसी भी अशुभ ग्रह की दृष्टि नीच राशि सूर्य पर न...