संदेश

Hindi Short Story लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पंचतंत्र की कहानी-ढोल और सियार

एक बार जंगल के निकट दो राजाओं के बीच युद्ध हुवा.एक राजा के युद्ध जीतने के बाद दोनों की सेनाएं अपने अपने नगरों की और लौट गयी ,लेकिन सेना का एक ढोल वंहा छूट गया जो लुढकता हुवा एक सूखे पेड़ के पास जाकर टिक गया .हवा चलने पार सूखी टहनियां ढोल से टकरा जाती और ढोल बजने लगता . उस क्षेत्र में एक सियार घूमता था वो उस ढोल की आवाज सुनकर भयभीत हो गया .उसने पहले ऐसी आवाज कभी नहीं सुनी थी .वह सोचने लगा ये कैसा जानवर हैं जो बोलता हैं ढमाढम.एक दिन सियार झाड़ी के पीछे छुपकर ढोल पर नजर रखे था ,तभी पेड़ से गिलहरी कूदकर ढोल पर उतरी .हल्की सी ढम की आवाज भी हुई, गिलहरी ढोल पर बैठी दाना कुतरती रही . इससे सियार का हौसला बढ़ा .वह ढोल तक पहुंचा ,ढोल का उसे कंही सिर नजर नहीं आया और ना ही पैर .तभी टहनियां हवा से झूलकर ढोल से टकराई .ढम की आवाज हुई और सियार उछलकर पीछे जा गिरा . सियार उठने की कोशिश करते हुवे बोला यह तो बाहर का खोल हैं ,जीव इसके अंदर रहता हैं ,जिसकी आवाज़ इतनी मोटी हैं वो खुद भी मोटा ताजा होगा .सियार अपनी मांद में जाकर बोला ओ सियारी बाहर निकल आज तगड़ा शिकार हाथ लगा हैं .दोनों चाँद निकलने पर ढोल के पास पह...

प्रेरक प्रसंग- महात्मा गांधी -निर्बल को ना सताओ-Moral Stories In Hindi

महात्मा गांधी एक बार यात्रा पर निकले तब उनके अनुयायी आनंद स्वामी भी उनके साथ थे.यात्रा के दौरान आनंद स्वामी की किसी व्यक्ति के साथ बहस हो गयी. बहस ज्यादा बढ़ गयी और आनंद स्वामी ने उस व्यक्ति को  जोर से थप्पड़ मार दिया . जब गांधी जी को ये बात पता चली तो वे आनंद स्वामी पर बहुत नाराज हुवे ,उन्हें आनंद स्वामी का इस तरह से एक आम आदमी को  थप्पड़ मारना अच्छा नहीं लगा . उन्होंने आनंद स्वामी को बुलाकर कहा कि अगर ये व्यक्ति साधारण ना होकर पद प्रतिष्ठा में आपके बराबर होता तो भी क्या आप इसे थप्पड़ मारते ? आनंद स्वामी गांधी जी की बात का अभिप्राय समझ गए और बहुत शर्मिंदा हुवे ,गांधी जी ने उन्हें उस व्यक्ति से माफ़ी मांगने को कहा .आनंद स्वामी को अपने गांधी जी का खास शिष्य होने का घमंड था .मगर गांधी जी ने उनका अभिमान चूर कर दिया . महात्मा गांधी के इस प्रेरक प्रसंग से  हमें ये सीख मिलती हैं कि अपने से कमजोर या लाचार पर कभी हिंसा नहीं करनी चाहिए .अगर कभी ऐसी गलती हो जाए तो माफ़ी मांग लेनी चाहिए . keywords:- Mahatma Gandhi Stories in Hindi,Moral Stories In Hindi,Mahatma Gandhi Short St...