संदेश

Kavi Gang Rachanawali लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कवि गंग रचनावली-Kavi Gang Rachanawali

चित्र
Best In Hindi पर इस पोस्ट में हम आपके लिए लायें हैं कवि गंग या गंग कवि अंग्रेजी में Kavi Gang के नाम से विख्यात अकबर के दरबारी गंगाधर की कवितायेँ और दोहे । इन दोहों का संकलन इंटरनेट के विभिन्न स्रोतों,पुस्तकों और व्यक्तियों से किया गया हैं । हमारा उद्देश्य कवि गंग के बारें में उत्कृष्ट और तथ्यपरक जानकारी देना हैं । कवि गंग का पूरा नाम गंगाधर था, इनका जीवन काल 1538 से 1625 तक माना जाता हैं। इनके जन्म स्थान को लेकर ये मत हैं कि कवि गंग का उत्तरप्रदेश के इटावा जिले के एकनार गाँव के निवासी थे। इनकी जाति ब्राहमण या ब्रहमभट्ट मानी गयी हैं । Kavi Gang  अकबर के साथ साथ कवि गंग की बीरबल ,रहीम,मानसिंह  और टोडरमल से अच्छी मित्रता थी । बादशाह अकबर उन्हें एक वाक्य देते थे जिस पर कवि गंग अपनी रचना प्रस्तुत करते थे ,जिसमें कई बार अकबर का उपहास उड़ाते थे । बताया जाता हैं कि कवि गंग की स्पष्टवादिता के कारण अकबर के बेटे मुगल बादशाह जहाँगीर ने हाथी से कुचलवा कर उन्हें मौत के घाट उतरवा दिया था । कवि गंग ने मरते समय कायर जहाँगीर जो अपनी बेगम नूरजंहा को गद्दी सौंपकर अय्याशी और अत्याचार में ड...